जौनपुर
अज्ञात बोलेरो सवार बदमाशों ने युवक का किया अपहरण
पुलिस की घेराबंदी के चलते चोरारी बाजार के पास छोड़कर भागे बदमाश
मडियाहूं (जौनपुर) (जयदेश)। मडियाहूं में अज्ञात बोलेरो सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। यह घटना उस समय हुई जब युवक रेस्टोरेंट में बैठा था और दोपहर करीब 2 बजे बदमाश उसे पकड़कर बोलेरो में ले गए। जैसे ही पुलिस को इस बारे में सूचना मिली कोतवाल सत्यप्रकाश सिंह ने तुरंत पुलिस टीम को अलर्ट कर चारों तरफ घेराबंदी करने का आदेश दिया। पुलिस की सक्रयता देखकर बदमाशों ने युवक को चोरारी बाजार के पास छोड़ दिया और फरार हो गए।
पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद कर थाने लाया। युवक के दादा ने थाने में तहरीर दी जिसमें आरोप लगाया गया कि शुभम नामक व्यक्ति के साथ कुछ और लोग बोलेरो से आकर उनके पोते को मारा-पीटा और अपहरण कर लिया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।