Connect with us

वाराणसी

अचानक बदला मौसम का मिजाज, ठंड का हुआ एहसास

Published

on

वाराणसी सहित आसपास के जिले में मंगलवार को मौसम ने अचानक से करवट ले लिया। अपराह्न तेज हवा चलने और गरज के साथ बारिश होने की वजह से लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास हुआ। वास्तविक रूप से यह बारिश किसानों के लिए काफी लाभकारी होगी। फसलों के उत्पादन पर बारिश का असर होगा।

मौसम में अचानक परिवर्तन होने से एक तरफ जहां लोगों ने अलमारी में रखे ठंड के कपड़े फिर से निकाल लिए तो वहीं चाय की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई। स्कूलों में छुट्टी के समय बारिश के चलते बच्चे भीगते हुए सड़क पर दिखे। वहीं कुछ बच्चे स्कूल में ही बारिश रुकने का इंतजार करते रहे। बारिश के चलते सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही कम हो गई।

इस बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन पांडे ने जयदेश न्यूज़ को बताया कि, ऐसा मौसम अगले दो दिनों तक बना रहेगा। 3 मार्च को फिर से बारिश होने की संभावना है। सोमवार को दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अभी बनी रहेगी। इस कारण पछुआ हवाओं के चलने के साथ ही बूंदाबांदी के आसार बुधवार को भी हो सकता है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page