Connect with us

वाराणसी

अग्रणी होम्स प्रा०लि० के विरूद्ध निर्गत वसूली धनराशि एवं ब्याज की धनराशि की अदायगी न किए जाने पर अमानत की होगी नीलामी

Published

on

22 नवम्बर को अपरान्ह 12:00 बजे तहसील सदर परिसर में उपस्थित होकर नीलामी में बोली लगा सकते है

     रिपोर्ट - मनोकामना सिंह 
वाराणसी। उ०प्र० भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण द्वारा अग्रणी होम्स प्रा०लि० के विरूद्ध

निर्गत वसूली प्रमाण-पत्र में निहित धनराशि एवं आज तक के ब्याज की धनराशि सहित मु० 21,61,94,865/- रू० की अदायगी करने में विफल रहे है। बकाया धनराशि की वसूली हेतु मौजा केशरीपुर परगना देहात अमानत तहसील सदर, वाराणसी स्थित अग्रणी होम्स की अराजी संख्या-402 रकबा-4853.53 वर्गमीटर,
अराजी संख्या-418/1 398, 453, 459, 368, 450, 577, 382, 447, 443, 446, 455, 402, 419, 420, 368, 450 423, 432 कुल 19 गाटा रकबा-9532.5668 वर्गमीटर भूमि को नीलामी पर चढ़ाया गया है, जिस हेतु 22 नवम्बर नियत
है।
उक्त जानकारी देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / उपजिलाधिकारी (सदर) जयदेव सी0ए0 ने बताया कि विक्रय उद्घोषणा की प्रति बाकीदार पर तामील नही हो पायी हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 22 नवम्बर को अपरान्ह 12:00 बजे तहसील सदर परिसर में उपस्थित होकर नीलामी में
नियमानुसार बोली लगा सकते है। साथ ही अग्रणी होम्स को भी उन्होंने अवगत कराया है कि वह चाहें तो नीलामी से पूर्व सम्पूर्ण बकाया धनराशि जमा कर नियमानुसार नीलामी की कार्यवाही स्थगित करा सकते है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa