Connect with us

वाराणसी

अग्निपथ योजना के हिंसक विरोध में हुए 12 लाख, 97 हजार के हुए जन धन हानि की भरपाई करेंगी, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस जेल में बंद 27 आरोपियों पर एक और f.i.r.

Published

on

रिपोर्ट: मनोकामना सिंह/जगदीश शुक्ला
वाराणसी। विगत शुक्रवार को अग्निपथ योजना के तहत में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में हुए जन धन हानि का आकलन वाराणसी जिला प्रशासन ने कर लिया है जिला प्रशासन के द्वारा आकलन किए गए अनुमान में वाराणसी जनपद में कुल 12 लाख 97 हजार की पब्लिक प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ है इस नुकसान की भरपाई अब प्रशासन जेल में बंद 27 आरोपियों से करेगी हिंसक प्रदर्शन में रोडवेज और निजी सहित 36 वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त किया था जिला प्रशासन के अनुसार यह क्षति 12 लाख ₹97000 की हुई है क्षतिपूर्ति जिला जेल में बंद 5 जिलों के 27 उपद्रवियों ने सभी वाराणसी गाजीपुर मऊ जौनपुर आजमगढ़ के हैं जिलाधिकारी ने इसका पूरा दावा प्रस्ताव 27 व्यक्तियों के नाम और सभी फोटो वीडियो साक्ष्य सहित तैयार करा कर सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की वसूली के लिए गठित दावा प्राधिकरण प्रयागराज में भेज दिया है। 17 जून की घटना में जिन और व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आएगी उसके अनुसार वसूली के लिए और नाम दावा प्राधिकरण को भेजे जाएंगे ऐसे व्यक्तियों की सूचना वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी कर्मचारियों और गुप्त सूत्रों से और अन्य जनपदों के अधिकारियों से जुटाई जा रही है। जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार थाना सिगरा और जैतपुरा में गाजीपुर पचरुखवा रेहरी मालीपुर जौनपुर के नगोली सैदखानपुर गोबरा बहरीपुर लाल मझवार भगरी व खवाजपुरा आजमगढ़ के रोसेपुर मऊ के खुशबू हुआ वाराणसी के हथियर हजीपुर मुढादेव देवराई दान , चोलापुर और गोसाईपुर से लोगों को विरुद्ध किया गया है परिवहन निगम वाराणसी क्षेत्र एवं वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की कुल 36 बसें जिनमें से 21 बसे कैंट बस स्टेशन पर मार्ग पर प्रस्थान करने के लिए खड़ी थी और 15 बसें जो कैंट स्टेशन से काशी, गोलगड्डा, कार्यशाला की ओर जा रही थी इन वाहनों को सिटी रेलवे स्टेशन की ओर से कैंट रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे 100, 150 प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया अग्नीपथ के विरोध में चौकाघाट सिटी स्टेशन के पास रोडवेज बसों में तोड़फोड़ मामले में जैतपुरा थाने में एक और मुकदमा रविवार को दर्ज हुआ जैतपुरा इंस्पेक्टर मथुरा राय के अनुसार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी डिपो की तहरीर के आधार पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी डिपो के मुताबिक बीते 17 जून को काशी डिपो की 5 बसें चंदौली डीपों की एक बस गाजीपुर डीपों की एक बस काशी महानगर डीपों की 8 बसों में तोड़फोड़ की गई है पुलिस सिटी रेलवे स्टेशन और चौकाघाट पानी टंकी के पास 5 बसों में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवी को चिन्हित कर उनकी तलाश कर रही है रविवार को चोलापुर के हाजीपुर में 13, हूंलिया के 3, जगदीशपुर के दो, इस प्रकार कुल 24 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं थाना चौबेपुर में और चोलापुर थाने के अंतर्गत लगभग 130 लोगों को नोटिस जारी किया गया

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page