अपराध
अगवा की गई नाबालिक की दुष्कर्म के बाद मौत
मां ने लगाई न्याय की गुहार
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के जोलहा सुदामापुर बजरडीहा की रहने वाली हबीबुन निशा ने डीसीपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, लोहता के ही हरपालपुर कनई सराय निवासी, सोनू पुत्र सिराज ने मेरी नाबालिक बेटी को गत 29 फरवरी को अगवा कर ले गया था। जिसकी सूचना थाने में पहले से ही दर्ज है। सोनू ने उसके साथ दुष्कर्म किया और लोहता फाटक के पास अधमरा करके फेंक दिया था। राह चलते लोगों ने किसी तरह मेरी पुत्री को घर पहुंचाया।
4 मार्च को शाम 6:00 बजे मेरी पुत्री की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मैंने लोहता थाने में कई दिनों पहले तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने ना तो मुकदमा दर्ज किया बल्कि आनन फानन में उसे दफना दिया। लोहता पुलिस विपक्षी से मिलकर मेरी एफआईआर नहीं लिख रही है और सुलह समझौते के लिए दबाव डाल रही है। मैंने पुलिस उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
