सियासत
अगले साल प्रधानमंत्री होंगे अमित शाह, सीएम योगी की जाएगी कुर्सी : अरविंद केजरीवाल
लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लखनऊ में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “मोदी जी, अमित शाह को अगले साल तक प्रधानमंत्री बनाने के लिये योगी जी को हटाने की तैयारी कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव के बाद सितंबर महीने तक योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद से हटा दिए जाएंगे।”
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी वाले संविधान बदल देगें। ये लोग आरक्षण भी खत्म कर देगें।” बीजेपी ने ख़ुद ये कहा था की 75 की उम्र के पार लोगो को हटाया जाएगा। मगर प्रधानमंत्री ने ये कानून खुद पर लागू क्यों नहीं किया ? मोदी ने अभी तक नहीं कहा कि मैं 75 साल में रिटायर हो जाऊँगा।”
केजरीवाल ने भाजपा के 400 पार वाले नारे को भ्रम बताते हुए कहा कि, “बीजेपी ने चार सौ पार का शोर मचा रखा है। मगर इनको 220 से कम सीट मिलेगी। हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, बंगाल, यूपी, बिहार, झारखंड और राजस्थान इन सभी जगहों पर बीजेपी की सीट काम हो रही है।”