वाराणसी
अखिल भारतीय मनीषी परिषद ने मनाया पारंपरिक पर्व कजरी

वाराणसी। जनपद में रविवार को अखिल भारतीय मनीषी परिषद द्वारा सनातन संस्कृति की विलुप्त होती लोक परंपरा को संजोने हेतु भव्य कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया। रिमझिम फुहारों के बीच पारंपरिक कजरी की मधुर तानों ने समां बांध दिया और उपस्थित जनसमूह झूम उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत मिर्जापुर और जौनपुर की पारंपरिक कजरी गायकी से हुई। संतोष सिंह पुष्कर और उनके साथी कलाकारों ने जब सुरों की छेड़छाड़ की, तो माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया। उनका स्वागत नगर अध्यक्ष नीरज चौबे (सोनू) द्वारा गर्मजोशी से किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुति को और भी जीवंत बना दिया बनारस घराने के प्रसिद्ध कलाकार गौरव मिश्रा ने, जिन्होंने नृत्य के माध्यम से कजरी की आत्मा को मंच पर उतार दिया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय मनीषी परिषद के संरक्षक मणि शंकर पांडे, राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यासागर पांडे पंडित, दिवाकर द्विवेदी, नेहरू पांडे, अनिल मिश्रा, अभिषेक उपाध्याय, कमलेश पांडे, शेषधर चौबे, धीरेंद्र पाठक, महेंद्र पांडे, सुदीप गुप्ता और चंदन पटेल समेत कई प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने काशी की सांस्कृतिक विरासत को एक बार फिर जीवंत कर दिया और दर्शकों के दिलों में लोक संगीत की मिठास घोल दी।