Connect with us

वाराणसी

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा पीएम मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

Published

on

वाराणसी| अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, वाराणसी व साईं फाउंडेशन की ओर से आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72 वा जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आज मिक्की हाउस कटरा सुविधा साड़ी के बगल में अर्दली बाजार वाराणसी में दोपहर 12:30 बजे 72 वें जन्मदिन पर सेवा बस्ती की 72 महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव थे* उन्होंने कहा कि आज दो शिल्पकारों का जन्म दिवस है एक भगवान श्री विश्वकर्मा जिसने सृष्टि की रचना की और एक आज जो नए भारत का नव निर्माण कर रहे हैं आज देश के प्रधान सेवक एक प्रेरणादायक नेता और प्रभावशाली वक्ता जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में वर्षों बिता दिए एक प्रधानमंत्री के रूप में विकास के एक युग नए युग का सूत्रपात किया और विश्व पटल पर भारत के मान को बढ़ाया ऐसे जननायक युगपुरुष आदरणीय यशस्वी नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी को जन्मदिन की असीम मंगल कामनाएं
सदैव आपका जीवन सुखमय रहे|
बाबा विश्वनाथ, माता पार्वती मां ,माता अन्नपूर्णा मां आपको रोग ,दोष, मुक्त जीवन प्रदान कर दीर्घायु बनाएं मां भारती की सेवा और रक्षा हेतु आपको और अधिक साहस समर्थ इच्छा शक्ति प्रदान करें आप प्रगति पद पर निरंतर उन्नति प्राप्त करें आपकी यश कीर्ति इस संसार के समस्त कोनों में सूर्य के प्रकाश की तरह ऊर्जा और चंद्रमा के प्रकाश की भांति शीतलता प्रदान करें
इस अवसर पर हम सभी ने उनके चित्र पर तिलक लगाकर लड्डू से मुंह मीठा कराया और सभी ने लड्डू वितरण किया गया|
कार्यक्रम के संयोजक शैलेंद्र श्रीवास्तव मुन्ना व सहसंयोजक अकाश श्रीवास्तव जुगनू थे
कार्यक्रम में प्रमुख रूप सेअनिल श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, कविता श्रीवास्तव, काजल श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव ,अमन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, प्रशांत पांडेय सोमनाथ विश्वकर्मा आदि लोग थे|

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page