चन्दौली
अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के नगर अध्यक्ष बने काशीनाथ

चंदौली। जनपद में अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज की बैठक गांधीनगर स्थित चिंटू अग्रहरि के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती और पदाधिकारियों के चयन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से नगर पंचायत निवासी काशीनाथ अग्रहरि को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष काशीनाथ अग्रहरि का स्वजातीय बंधुओं ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी स्वजातीय बंधुओं का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ समाजहित में करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरिश्चंद्र अग्रहरि ने कहा कि समाज की एकता बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने काशीनाथ अग्रहरि को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिवजी अग्रहरि, सुनील अग्रहरि, राजीव अग्रहरि, बृजेश अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, शिव शंकर अग्रहरि उर्फ पप्पू, प्रदीप अग्रहरि, मुकेश अग्रहरि, संजय अग्रहरि, पप्पू अग्रहरि, राकेश अग्रहरि, सोनू अग्रहरि, सुरेंद्र अग्रहरि, परमात्मा अग्रहरि, बंटी अग्रहरि, विक्की अग्रहरि, पंकज अग्रहरि, शिव अग्रहरि, अजय अग्रहरि, सीताराम अग्रहरि, मुटटन अग्रहरि सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।