मऊ
अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए मऊ के कोच का चयन, जिले का बढ़ाया मान

कोटा/मऊ। राजस्थान में 20 से 22 अप्रैल तक होने वाली अंडर-20 जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में मऊ जनपद के ठकुरमनपुर निवासी और वर्तमान में अयोध्या में कुश्ती कोच की भूमिका निभा रहे प्रशिक्षक को उत्तर प्रदेश टीम के कोचिंग पैनल में शामिल किया गया है। यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा की गई है। राज्य स्तरीय अंडर-20 कुश्ती प्रतियोगिता, जो 5 से 7 अप्रैल के बीच बागपत में आयोजित हुई थी, उसमें प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश की टीम के पहलवानों का चयन किया गया।मऊ जिले के इस कोच की नियुक्ति को लेकर खेल जगत में हर्ष का माहौल है। नवरत्न यादव ने इसे मऊ जनपद के लिए गर्व का क्षण बताते हुए जिले का नाम रोशन करने वाला कदम बताया है। नेहरू युवा केंद्र मऊ और जनपद के खेल प्रेमियों ने इस अवसर पर कोच को शुभकामनाएं और बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान रवि पहलवान, प्रिंस यादव, अभिनव सिंह, सौरभ मौर्य, हेमंत मौर्य, गोल्डन उपाध्याय, नीरज कुमार यादव समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।