खेल
अंडर-19 विश्व कप में भारत फाइनल में
रिपोर्ट – सुभाष चन्द्र सिंह
2023 वर्ल्ड कप फाइनल की तरह 2024 अंडर-19 विश्व कप में भी टीम इंडिया सभी मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गई है। अब टीम इंडिया 11 फरवरी को खिताबी मुकाबला खेलेगी।
भारत ने 2 विकेट से जीता सेमीफाइनल, 9वीं बार फाइनल में किया प्रवेश – 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जा चुका है। बीती रात पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई और रिकॉर्ड 9 वीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 फरवरी, रविवार को फाइनल मुकाबला होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ेंगे। इससे पहले हुई दोनों भिड़ंत में बाजी भारत के हाथ रही है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2012 और 2018 के अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में हराया है। यानी फाइनल में अंडर 19 भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 100 फीसदी है। भारत ने मौजूदा अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी अपने सारे मैच जीते हैं।
