वाराणसी
अंग्रेजी विभाग में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मे क्विज एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स २०२२ के अंतर्गत क्विज एवम् रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भागेदारी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभोर भृगुवंशी अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक एवं संयुक्त सचिव, जिला बास्केटबॉल संघ और विशिष्ट अतिथी प्रो. रविन्द्र गौतम , समन्वयक एन एस एस। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ने जीवन मे खेल कूद की महत्व पर चर्चा की एवं विद्यार्थियों को गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए उत्साहित किया, विशिष्ट अतिथि ने सभी को खेल को प्रतिदिन टाइमटेबल मे सम्मिलित करने पर प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्वागत अभिवादन विभागाध्यक्ष डॉ निशा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. किरन सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ आरती विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में डॉ नवरत्न सिंह, डॉ रीना चटर्जी, डॉ नीरज धनकड़ एवं समस्त रिसर्च स्कॉलर्स एवं एम.ए, बी.ए के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
