खेल
हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर, क्लासेन-अभिषेक के तूफान में उड़ गई पंजाब किंग्स
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पंजाब ने मेजबान टीम को जीत के लिए 215 रनों का टारगेट दिया था, जिसे हैदराबाद ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया।


सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में अभिषेक शर्मा और हेनिरक क्लासेन की अहम भूमिका रही। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 28 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। वहीं हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। राहुल त्रिपाठी (33) और नीतीश रेड्डी (37) ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उपयोगी योगदान दिया। ट्रेविस हेड इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और खाता भी नहीं खोल सके। पंजाब के लिए हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए।


इससे पहले पंजाब ने बल्लेबाजी के दौरान अच्छी शुरुआत की थी। पहले विकेट के लिए प्रभसिमरन सिंह (71) और अथर्व तायडे (46) के बीच 97 रन की साझेदारी हुई थी। तायडे और प्रभसिमरन के आउट होने के बाद पंजाब की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और सिर्फ रिले रोसौव (49) को छोड़कर कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान जितेश शर्मा 15 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
