वाराणसी
मकान का काम करते समय गिरा राजगीर मिस्त्री, परिवार में कोहराम

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर में एक मकान में काम करते हुए एक राजगीर मिस्त्री की गिरकर मौत हो गई। यह हादसा रिटायर्ड कर्मचारी अजय श्रीवास्तव के मकान में हुआ जहां वह ग्रिल का काम कर रहा था। काम के दौरान मिस्त्री विनय कुमार (35) अचानक असंतुलित होकर गली में सिर के बल गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विनय के साथ अन्य दो लेबर और मिस्त्री भी काम पर थे जो घटना के बाद तुरंत नीचे पहुंचे लेकिन सिर पर लगी गहरी चोट के कारण विनय की हालत गंभीर हो गई थी। अत्यधिक खून बहने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
घटना की खबर मिलने के बाद विनय की पत्नी बसंती भी घटनास्थल पर पहुंच गईं और पति की मौत पर जोर-जोर से रोने लगीं। उनका राहुल नाम का एक बेटा है। मड़वा निवासी विनय अपने तीन भाइयों और दो बहनों में दूसरे स्थान पर था। हादसे की सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस और एसीपी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।