Connect with us

खेल

T20 WC से पहले वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर बाहर हुए

Published

on

नई दिल्ली। यूएई और ओमान के मैदान पर खेले जा रहे टी20 विश्वकप में सुपर 12 का आगाज डिफेंडिंग चैम्पियन वेस्टइंडीज और उपविजेता इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होना है, हालांकि इस बड़े मुकाबले से पहले कैरिबियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी फैबियन एलेन की एड़ी में चोट लगने की वजह से वह टी20 विश्वकप से बाहर हो गये हैं, जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने अकील हुसैन को बतौर रिप्लेसमेंट शामिल कर लिया है। आईसीसी की तकनीकी समिति ने अकील हुसैन को टीम से जुड़ने के लिये मंजूरी भी दे दी है। बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज अकील हुसैन ने वेस्टइंडीज के लिये अब तक 9 वनडे और 6 टी20 मैचों में शिरकत की है। उल्लेखनीय है कि हुसैन वेस्टइंडीज की टीम के रिजर्व स्क्वाड का हिस्सा थे और कोविड 19 के चलते जारी नियमों के अनुसार अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम के साथ ही यात्रा करना होता है। वहीं हुसैन के 15 सदस्यीय टीम में आ जाने की वजह से वेस्टइंडीज की टीम के रिजर्व स्क्वॉड में अनकैप्ड खिलाड़ी गुडाकेश मोटी को मौका दिया गया है। और गौरतलब है कि टी20 विश्वकप में अगर किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट को शामिल किया जाना होता है तो खिलाड़ी को आईसीसी की तकनीकी समिति से मंजूरी लेनी पड़ती है, उसके बाद ही उसे आधिकारिक रूप से जगह दी जा सकती है। आईसीसी टी20 विश्वकप की तकनीकी समिति में क्रिस टेटली ( समिति हेड), क्लाइव हिचकॉक (सीनियर क्रिकेट ऑपरेशन्स मैनेजर), राहुल द्रविड़ और धीरज मल्होत्रा (बीसीसीआई रिप्रजेंटेटिव), साइमन डुल और इयान बिशप शामिल हैं। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम को अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ सुपर 12 में करनी है। इस टीम को विश्वकप जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक माना जा रहा है, जिसके ज्यादातर खिलाड़ी हाल ही में समाप्त हुई सीपीएल और आईपीएल 2021 का हिस्सा रहे थे। टीम की कमान हरफनमौला खिलाड़ी कायरन पोलार्ड के पास है तो वहीं निकोलस पूरन टीम की उपकप्तानी संभालते हैं। वेस्टइंडीज टीम  कीरोन पोलार्ड (सी), निकोलस पूरन (वीसी), अकील होसेन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर। रिजर्व: डैरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page