Connect with us

मिर्ज़ापुर

VPD निगरानी मॉड्यूल का शुभारंभ, रोगों की रीयल-टाइम ट्रैकिंग को मिलेगी रफ्तार

Published

on

मिर्जापुर। जनपद में गुरुवार को यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफॉर्म (UDSP) पोर्टल पर टीका-रोकथाम योग्य रोग (VPD) निगरानी मॉड्यूल का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी. एल. वर्मा और जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मुकेश प्रसाद ने किया।

इस डिजिटल पहल के माध्यम से अब VPD से संबंधित मामलों की रीयल-टाइम निगरानी, सटीक रिपोर्टिंग और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसे राष्ट्रीय रोग निगरानी प्राथमिकताओं के अनुरूप एक अहम डिजिटल प्रगति बताया है।

शुभारंभ समारोह में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अनिल ओझा, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. अरुण वर्मा, WHO के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमित सारस्वत, यूनिसेफ प्रतिनिधि श्री गणेश पांडे और श्री संतोष सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

UDSP पोर्टल का नया मॉड्यूल न केवल निर्णय लेने की प्रक्रिया को डेटा-संचालित बनाएगा, बल्कि संभावित रोग प्रकोप की शीघ्र पहचान कर आवश्यक कदम उठाने में भी मददगार सिद्ध होगा। इसके ज़रिए टीकाकरण कवरेज और जनस्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने की दिशा में ठोस प्रयास होंगे।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने इस पहल में सहयोग देने वाले सभी साझेदारों, संगठनों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa