वाराणसी
VDA उपाध्यक्ष द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध हुई ध्वस्तिकरण की कार्यवाही
वाराणसी: VDA उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम मे वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी की ज़ोन – 2 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही संपादित की गयी।
अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही
वार्ड – सारनाथ
सारनाथ वार्ड के अंतर्गत प्रभुनारायण (कालोनाइजर/विकासकर्ता) द्वारा मौज़ा-सिंहपुर, रिंग रोड के समीप में बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग 12 बीघा एवं श्री महेंद्र गौतम (कालोनाइजर/विकासकर्ता) द्वारा अरहिंद नगर कॉलोनी, सिंहपुर, सारनाथ में बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग 05 बीघा अवैध प्लाटिंग विकसित की गयी है। उपरोक्त स्थलों पर किये गये अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध आज प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी।
अनु-सचिव – देवचन्द्र राम
जोनल अधिकारी – चन्द्रभान दीक्षित
अवर अभियंता – आर0के0 सिंह
VDA उपाध्यक्ष द्वारा आम जनमानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आऊट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।