जौनपुर
VBSPU : पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा 21 से, नकल रोकने वाली टीमों का गठन अधर में

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं, लेकिन परीक्षा की निगरानी को लेकर तैयारियां अधूरी हैं। परीक्षा से महज कुछ दिन पहले तक भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने नकल पर अंकुश लगाने वाली उड़नदस्ता टीमों का गठन नहीं किया है।
विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले जौनपुर और गाजीपुर जिलों में परीक्षाएं होने जा रही हैं। आमतौर पर हर जिले में दो से तीन उड़नदस्ता दल बनाए जाते हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर नकल पर नजर रखते हैं। मगर इस बार अब तक ऐसी कोई टीम गठित नहीं हो सकी है, जिससे निगरानी की प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह के अनुसार, जौनपुर में 14 नोडल केंद्रों के अंतर्गत 166 परीक्षा केंद्रों पर 187 महाविद्यालयों के छात्र परीक्षा देंगे। जबकि, गाजीपुर में 7 नोडल केंद्रों के अधीन 210 परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं, जहां 293 महाविद्यालयों के परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा कार्यक्रम और प्रवेश पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं। हालांकि, डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि उड़नदस्ता टीमों के गठन की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। परीक्षाएं समय पर कराने की चुनौती के साथ-साथ इस बार नकलमुक्त माहौल सुनिश्चित करना भी प्रशासन के सामने एक अहम जिम्मेदारी है।