धर्म-कर्म
वाराणसी: श्री ब्रह्ममयी गायत्री माता मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्रृंगार महोत्सव
वाराणसी। लहुराबीर स्थित भारत धर्म महामंडल ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय में स्थित पंचमुखी गायत्री माता का शरद पूर्णिमा के श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर से महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया जो मंदिर से होते हुए लहुराबीर, रामकटोरा से होते हुए पुनः मंदिर में आकर संपन्न हुआ।
मंदिर के ट्रस्टी ने बताया कि यह पंचमुखी गायत्री माता का मंदिर पूरे पूर्वांचल में एकमात्र है, इसलिए यहां दर्शन करने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं। जो भक्त सच्चे मन से आते हैं, उनकी मनोकामना भी पूर्ण होती है। शरद पूर्णिमा श्रृंगार महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रसाद वितरण भी सांयकाल में हुआ।
इस दौरान शोभा यात्रा भी निकाली गयी, जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर शंभू नाथ उपाध्याय, डॉक्टर प्यारे सिंह, रंजना गुप्ता, डॉक्टर शशीकांत दीक्षित, सत्य नारायण पांडेय मौजूद रहे।