करियर
वाराणसी: मिशन शक्तिसेना अभियान के तहत 9 दिवसीय बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
वाराणसी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आरम्भ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी द्वारा संचालित मिशन शक्तिसेना अभियान के तहत नवरात्र के पावन पर्व पर वेस इंडिया, ओरिजेंस एवं रोटरी क्लब वाराणसी उदय के संयुक्त तत्वावधान में बालिका आत्मरक्षा कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ बरेका इन्टर कॉलेज के प्रांगण में हुआ। विद्यालय के सभागार में कन्या आत्मरक्षा हेतु आयोजित यह कार्यक्रम 9 कन्याओं की पूजा एवं अर्चना के साथ हुआ।
बता दें कि नवरात्रि के शुरुआत 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पूरे 9 दिन 9 विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी क्रम में आज प्रथम दिन आयोजित इस कार्यक्रम में 200 कन्याओं ने प्रतिभाग किया। उन्हें आत्मरक्षा के प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए उन्हें स्वयं के बचाव हेतु बेसिक तकनीकों से परिचित कराया गया। इसके साथ ही, प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितजनों को वेस इंडिया एवं रिसायक्लो पावर के सदस्यों द्वारा प्लास्टिक उपयोग कम करने हेतु उपस्थितजनों को जागरूक बनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मिशन शक्तिसेना की सजग प्रहरी पूर्णिमा मिश्रा (योगाचार्य), आलोक सिंह, आरम्भ के उपाध्यक्ष सेंसेई राजीव राजभर उपस्थित रहे। अभ्यागत अथितियों का स्वागत वेस इंडिया के सचिव डॉ राजेश श्रीवास्तव एवं आरम्भ के संस्थापक निर्देशक सेंसेई अजित श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य आरके सैनी ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम के संयोजक सेंसेई अखिलेश रावत ने किया। इस अवसर पर पूनम टिग्गा, अजितेश श्रीवास्तव, रवि कुमार, पंकज श्रीवास्तव, समेत दर्जनों शिक्षिकाएं, स्वयंसेवी, और महिलाएं उपस्थित थे। जिन्होंने मुक्तकंठ से कार्यक्रम की सराहना की और आत्मरक्षा को छात्राओं के पाठ्यक्रम में शामिल कराने का सुझाव भी दिया।