वाराणसी
वाराणसी जंक्शन की सुरक्षा को मिला नया कवच, पहुंचे 30 आधुनिक अग्निशामक यंत्र
वाराणसी जंक्शन स्टेशन की फायर ऑडिट रिपोर्ट के बाद अग्निशमन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से परिचालन विभाग, लखनऊ द्वारा विशेष पहल की गई है। इसके तहत स्टेशन परिसर के लिए 30 नए DCP प्रणाली वाले अग्निशामक यंत्र भेजे गए हैं।
इन यंत्रों को स्टेशन के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यालयों—जैसे एडीआरएम कार्यालय, दावा कार्यालय, टीसी कार्यालय, आरपीएफ और वाणिज्य आउटडोर आदि में स्थापित किया गया है। यह कदम स्टेशन पर किसी भी अग्निकांड की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
Continue Reading
