गांव की चिट्ठी
वाराणसी : श्रीमद् भागवत भक्ति रस धारा का प्रवाह अग्रवाल भवन में पहली जनवरी से
*प्रातः 9:30 बजे गोपाल मंदिर से अग्रवाल भवन तक शोभायात्रा महाराज श्री द्वारा उद्धघाटन एवं आशीर्वचन
वाराणसी : भारतवर्ष की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर्व पर भारत भारती परिषद के तत्वधान में 1 से 8 जनवरी तक षष्ठीपीठाधीश्वर गोस्वामी श्री श्याम मनोहर जी महाराज की अध्यक्षता में भागवत सप्ताह भक्ति रस धारा महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी होंगे। 1 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे गोपाल मंदिर की दर्शन के पश्चात श्रीमद् भागवत जी की पोथी यात्रा महाराज श्री रवाना करेंगे। जो गोपाल मंदिर की परिक्रमा करते हुए 11:30 बजे अग्रवाल भवन में सभा के रूप में परिणित होगी।
उक्त जानकारी गुरुवार सायं काल अग्रवाल भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के पदाधिकारी एवं संयोजन समिति ने दी। जिसमें प्रमुख रूप से पंडित संजय कृष्ण शास्त्री डॉक्टर अत्रि भारद्वाज, अशोक बल्लभदास, नारायण खेमका, दीपक अग्रवाल, राकेश तिवारी, संदीप चतुर्वेदी, रविशंकर सिंह राम, नारायण यादव आदि मौजूद थे। महोत्सव के मुख्यमनोरथी दिनेश कुमार यादव संस्था के प्रधान सचिव पत्रकार वार्ता में मौजूद थे।