वाराणसी
Varanasi Crime: ओवरब्रिज पर बदमाशों ने ट्रक चालक से कट्टे की नोक पर की लूट, 40 हजार नकद व मोबाइल छीना
वाराणसी, लोहता: लोहता थाना क्षेत्र के सभईपुर गांव के सामने रिंग रोड फेज-2 पर स्थित ओवरब्रिज पर शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे ट्रक में सो रहे चालक और खलासी से चार बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूटपाट की। बाइक सवार लुटेरे ट्रक के केबिन में घुसकर 40 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, गूगल-पे और फोन-पे के पासवर्ड तथा गाड़ी में रखा तिरपाल छीनकर फरार हो गए।
पीड़ितों के अनुसार, दो बाइक पर सवार चार युवक ट्रक के पास पहुंचे और दरवाजा पीटने लगे। जब चालक और खलासी ने दरवाजा खोलने का कारण पूछा, तो बदमाशों ने खुद को एनएचआई का कर्मचारी बताया। जैसे ही दरवाजा खुला, वे ट्रक के केबिन में घुस आए और तमंचा तान दिया। जब खलासी ने पैसे की जानकारी देने से इनकार किया, तो उसे पीटा गया और गोली मारने की धमकी दी गई।
डर के मारे खलासी ने केबिन में रखे 40 हजार रुपये की जानकारी दी। इसके बाद बदमाशों ने मोबाइल, पासवर्ड और नया तिरपाल भी लूट लिया और हरहुआ की दिशा में भाग निकले।
घटना के बाद घायल चालक और खलासी आसपास अस्पताल खोजते रहे, लेकिन जब मदद नहीं मिली तो ट्रक लेकर चौबेपुर के संदहा क्षेत्र पहुंचे। वहां एक ढाबे पर गाड़ी खड़ी कर प्राथमिक इलाज कराया। इसके बाद खलासी बाइक से घटनास्थल पर लौटा और जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर पुलिस चौकी पर घटना की जानकारी दी।
थाना बदलता रहा मामला:
परमपुर चौकी इंचार्ज ने मौके का निरीक्षण कर बताया कि यह क्षेत्र लोहता थाना अंतर्गत अकेलवा चौकी के अधीन आता है। इसके बाद पीड़ित खलासी शाम सात बजे लोहता थाने पहुंचा और घटना की लिखित सूचना दी।
सूचना मिलने पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष लोहता निकिता सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने लुटेरों की तलाश में टीमें गठित कर दी हैं।
