दुनिया
उत्तराखंड: मोदी ने किया ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश पहुच कर उन्होंने एम्स अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी के इस दौरे को उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव से पहले पीएम मोदी राज्य में ऐसे बडे दौरे भविष्य में भी कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी को लेकर सेना का हेलीकॉप्टर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर लैंड किया।
बता दें कि कोरोना वायरस संकट के बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में पीएम केयर्स फंड से मिली आर्थिक मदद के बाद आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया, जिसका उद्घाटन गुरुवार पीएम मोदी ने अपनी मौजूदगी में किया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए देवभूमि को पूरी तरह से तैयार किया गया था। आयोजन स्थल और आसपास क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एसपीजी ने संभाल ली है। पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आला अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया था।