Connect with us

वायरल

UPSC की एफआईआर पर बोलीं IAS पूजा खेडकर – “कोर्ट में दूंगी जवाब”

Published

on

रिपोर्ट -‌ धर्मेंद्र सिंह धर्मा, ब्यूरो चीफ मुंबई

पूजा खेडकर ने पुणे कलेक्टर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

पुणे/वाशिम। महाराष्ट्र की ट्रेनी‌ IAS पूजा खेडकर ने UPSC द्वारा एफआईआर दर्ज कराने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। इसमें पूजा खेडकर ने कहा ने न्यायपालिका की शरण लेने के संकेत दिए हैं। वाशिम में मीडिया के सवाल करने वाले पूजा खेडकर ने कहा कि वाशिम, न्यायपालिका अपना काम करेगी। जो भी होगा, मैं उसका जवाब दूंगी। पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने गलत मेडिकल और ओबीसी सर्टिफिकेट के जरिए आईएएस में चयन लिया। यूपीएससी ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्र सरकार के डीओपीटी को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

इस बीच संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उनके खिलाफ अपना नाम, अपने पिता और माता का नाम, अपनी फोटो/हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर और पता, ईमेल आईडी बदलकर फर्जी पहचान बनाकर स्वीकार्य सीमा से अधिक लाभ लेने के लिए आपराधिक कार्रवाई शुरू की है।

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार द्वारा ट्रेनी को रोके जाने के बाद पूजा खेडकर वाशिम जिले के गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थीं। उन्हाेंने पुणे के कलेक्टर पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। शनिवार सुबह पुलिस की एक टीम पूजा खेडकर से मिलने के पहुंची थी। पुलिस पूजा खेडकर का बयान दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच में आगे बढ़ना चाहती है। एक तरफ पुलिस जहां पूजा खेडकर का बयान दर्ज कर रही थी तो वहीं दूसरी ओर UPSC ने बड़ा एक्शन लेते हुए पूजा खेडकर को कारण बताओ नोटिस भेजा है। इसमें पूजा खेडकर से पूजा गया है कि क्यों न उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाए।

UPSC का कहना है कि पूजा खेडकर ने फर्जी पहचान बनाकर परीक्षा दी थी। उन्होंने परीक्षा देने के लिए अपनी असली पहचान छुपाई और फर्जी पहचान दिखाकर एग्जाम दिया था। अब उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आयोग उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa