वाराणसी
जैतपुरा की नक्कटैय्या में दिखी कोरोना की झाँकी.एक वर्ष बाद हुआ धूमधाम से मेले का आयोजन
प्राचीन जैतपुरा की रामलीला में मंगलवार को नक्कटैय्या का आयोजन हुआ। शाम 7 बजे छोहरा पर हुए लीला में लक्ष्मण जी ने शूर्पणखा की नाक काटी। तत्पश्चात शूर्पणखा भागती हुई अपने भाई रावण के पास गई तदोपरांत रामकटोरा से खर दूषण अपने सेना के साथ निकले इस नक्कटैय्या जुलूस में आगे आगे खर दूषण का पुतला चल रहा था तथा उसके बाद विभिन्न प्रकार के लाग-विमान एवं घोड़े और ऊंट चल रहे थे। साथ ही माता काली के मुखौटे धारण किए कलाकार विभिन्न कलाबाजी भी दिखाते चल रहे थे।
नक्कटैय्या जुलूस में चल रहे लाग-विमान में कोरोना से संबंधित झांकी लोगों को जागरूक कर रही थी वही राधा कृष्ण की झांकी लोगों को झूमने पर मजबूर कर रही थी साथ ही भोलेनाथ की झांकी सबका मन मोह रही थी।नक्कटैय्या का जुलूस रामकटोरा स्थित पिसनहरिया कुआँ से उठकर कबीर चौरा, लोहटिया, डी0ए0वी, औसानगंज, डिगिया, जैतपुरा होते हुए छोहरा पर स्थित रामलीला स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुआ।
नक्कटैय्या जुलूस का उद्घाटन जैतपुरा रामलीला समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ‘मम्मू’ जी ने नारियल फोड़कर किया।
जुलूस में प्रमुख रुप से समिती के अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, महामंत्री रविशन्कर मिश्रा, प्रियान्शु गुप्ता, सुभाष पासी, विनित जायसवाल, राजेश गौड़, ओमप्रकाश गौड़ सहित क्षेत्रीय नागरिकगण सम्मिलित रहें.