वाराणसी
भू माफिया की नजर तालाब पर
अवैध प्लाटिंग के लिए पाट रहे तालाब
अधिकारियों के यहां गांव वाले लगाए गुहार नहीं हो रही सुनवाई
लोहता। काशीविद्यापीठ विकास खंड के भरथरा गांव में सैकडों वर्ष पुरानी तालाब को कुछ भू माफियाओं के द्वारा पाटकर प्लाटिंग की तैयारी चल रही है। गांव के लोगों ने तालाब के पाटे जाने की सूचना राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों को दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। गांव के लोगों ने बताया की रोज रात में बीस पच्चीस की संख्या में ट्रैक्टर मिट्टी और मलवा लेकर आते है। गिराकर चले जाते हैः यह क्रम रातभर चलता है। बताया जाता है की पोखरी का आराजी नंबर 1971 रकबा 52 बिस्वा है। तालाब के आस पास 15से 20 लाख रुपये बिस्वा जमीन की कीमत है। तालाब को पाटकर करोड़ों की जमीन की प्लाटिंग की तैयारी भू माफियाओं द्वारा की जा रही है। गांव के लोगों ने बताया की आजकल भरथरा गांव में भू माफियाओं की नजर लगी है। जो गांव की सरकारी जमीनों की भी प्लाटिंग कर दे रहे.है।
कोट
तालाब के पाटे जाने की सूचना नहीं है। क्षेत्रीय लेखपाल से जानकारी करके अवैध रुप से तालाब पाट रहेलोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी: नन्द लाल कलाल एसडीएम सदर।