Connect with us

मनोरंजन

Suniel Shetty ने ठुकराया 40 करोड़ का तंबाकू विज्ञापन, बताई वजह

Published

on

मुंबई। तीन दशकों से अधिक के फिल्मी करियर में अभिनेता सुनील शेट्टी ने न सिर्फ एक बहुआयामी कलाकार के रूप में पहचान बनाई है, बल्कि अपने मजबूत सिद्धांतों के लिए भी वे जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने 40 करोड़ रुपये के तंबाकू विज्ञापन का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।

सुनील शेट्टी ने बताया कि यह फैसला उन्होंने अपने बच्चों अहान और अथिया के लिए एक सही उदाहरण पेश करने के उद्देश्य से लिया। उनके व्यक्तिगत सिद्धांत बेहद मजबूत हैं और वे उन्हें अपनी पेशेवर जिंदगी में भी पूरी निष्ठा से निभाते हैं।

एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा कि उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि वे कभी तंबाकू उत्पादों का प्रचार नहीं करेंगे। उनके अनुसार, “मुझे तंबाकू विज्ञापन के लिए 40 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था। मैंने पूछा—क्या तुम्हें लगता है कि मैं पैसों के लिए ऐसा करूंगा? शायद उस समय मुझे पैसों की जरूरत थी, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि वे ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिससे उनके बच्चों पर कोई दाग लगे। इसी वजह से अब उनके पास ऐसे ऑफर लेकर आने की कोई हिम्मत भी नहीं करता।

Advertisement

अभिनेता ने अपने पिता वीरप्पा शेट्टी को भी याद किया, जिनका 2017 में निधन हो गया था। उन्होंने बताया कि पिता 2014 से बीमार थे और वे उनकी देखभाल कर रहे थे। इस दौरान वे सही मानसिक स्थिति में नहीं थे, इसलिए उन्होंने पूरी तरह काम से दूरी बना ली थी। पिता के निधन के बाद भी कुछ समय तक वे अभिनय से दूर रहे।

करीब छह-सात साल के अंतराल के बाद अपनी वापसी को लेकर सुनील शेट्टी ने कहा कि शुरुआत में उन्हें अपनी कला को लेकर असहजता महसूस हुई, क्योंकि इंडस्ट्री में बहुत कुछ बदल चुका था और नए लोग आ चुके थे।

महामारी के बाद आए बदलाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौर में उन्होंने खुद को नए सिरे से तैयार किया। ट्रेनिंग ली, पढ़ाई की और कई नई चीजें सीखीं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और उन्हें लगा कि अब उन्हें किसी बाहरी वैलिडेशन की जरूरत नहीं है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page