वाराणसी
मोबाइल न मिलने से छात्र ने किया खुदकुशी
रिपोर्ट मनोकामना सिंह
वाराणसी । चौबेपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कमौली गांव निवासी प्रिंस सिंह(18) पुत्र जितेंद्र सिंह ने अपने पिता से मोबाइल लेने की मांग किया पिता द्वारा डांटे जाने से क्षुब्ध होकर अपने पाही पर गया वहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया घटना सोमवार सुबह की है ।
इस घटना के संबंध में उपरोक्त जानकारी जयदेश को देते हुए चौबेपुर थानाअध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक इंटर का छात्र था वह दो भाई बहनों में बड़ा था उसके पिता जितेंद्र सिंह प्राइवेट जॉब करते हैं
मृतक छात्र के परिवार वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए दाह संस्कार कर दिया ।मृतक छात्र की मां जानकी देवी को यह जानकारी तब मिली जब उसका पुत्र पाही से घर काफी देर तक नहीं लौटा ।
Continue Reading