खेल
SRH vs PBKS : हैदराबाद ने पंजाब को रौंदा, अभिषेक की पारी ने किया कमाल

नई दिल्ली | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया। SRH ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य (246 रन) 9 गेंद शेष रहते हासिल किया।
पंजाब की पारी:
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 82 रन जड़े। वहीं, ओपनर्स प्रभसिमरन सिंह (42 रन, 23 गेंद) और प्रियांश आर्या (36 रन, 13 गेंद) ने विस्फोटक शुरुआत दी।
अंत में मार्कस स्टॉयनिस ने सिर्फ 11 गेंदों में 34 रन ठोकते हुए अंतिम ओवर में चार छक्के जमाए और टीम का स्कोर 245 तक पहुंचाया। SRH की ओर से हर्षल पटेल ने 4 और ईशान मलगा ने 2 विकेट झटके।
हैदराबाद की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाज़ी:
246 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने पहले विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की। हेड ने 37 गेंदों में 66 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।
मैच खत्म करने की ज़िम्मेदारी हेनरिक क्लासेन (21 रन, 14 गेंद) और ईशान किशन (9 रन, 6 गेंद) ने संभाली, और टीम को 18.3 ओवर में जीत दिलाई। पंजाब की ओर से चहल और अर्शदीप ने 1-1 विकेट लिए।
इस जीत के साथ SRH ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज करने का कारनामा किया है। अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी और हेड के साथ उनकी साझेदारी इस जीत की सबसे बड़ी वजह रही।