अपराध
NCB की पूछताछ में रो पड़े शाहरुख के बेटे आर्यन खान, 4 साल से ड्रग्स लेते थे

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस वक्त NCB की गिरफ्त में हैं। शनिवार देर रात को गोवा जा रहे क्रूज लाइनर पर छापेमारी के बाद एनसीबी की टीम ने कई लोगों को ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोप में पकड़ा है, जिसमे आर्यन खान भी शामिल थे। जिसके बाद से लगातार शाहरुख और आर्यन सुर्खियों में बने हुए हैं।
पूछताछ के दौरान आर्यन कई बार रो पड़े
तो वहीं आर्यन को लेकर कई तरह की बातें भी सामने आ रही हैं, इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक एनसीबी की पूछताछ के दौरान आर्यन कई बार रो पड़े और उन्होंने ये बात स्वीकारी है कि ‘वो पिछले 4 सालों से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं’ हालांकि वो शौकिया तौर पर इसका सेवन करते हैं लेकिन क्रूज में होने वाली पार्टी में इस तरह का कुछ होने वाला था ,इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। वो तो पार्टी में बतौर गेस्ट बुलाए गए थे।
आर्यन के पास से ड्रग्स तो बरामद नहीं हुआ है
यही बात उनके वकील सतीश मानेशिंदे की ओर से भी कही जा रही है कि ‘आर्यन पार्टी में बतौर गेस्ट बुलाए गए थे’,इसलिए पार्टी में जो कुछ भी पाया गया है, उसके बारे में उन्हें कोई जानकरी नहीं है। वेबसाइट की खबर के मुताबिक आर्यन के पास से ड्रग्स तो बरामद नहीं हुआ है लेकिन उनके अजीज दोस्त अरबाज मर्चेंट,जिनके साथ वो क्रूज के कमरे में थे, उनके मोजे में चरस पाया गया है।
क्या उनके घरवालों को इस बारे में कोई जानकारी है?
हालांकि दोनों में से किसी ने यही नहीं बताया कि ‘अगर वो पिछले चार सालों से ड्रग्स का सेवन करते हैं तो उन्हें ये लाकर कौन देता है? और क्या उनके घरवालों को इस बारे में कोई जानकारी है? वैसे एक राहत की बात आर्यन के लिए ये सामने आ रही है कि आर्यन के लिए एनसीबी रिमांड की मांग नहीं करेगी।आज आर्यन की बेल के लिए वकील सतीश मानेशिंदे अपील करेंगे, अगर एनसीबी रिमांड नहीं मांगेगी तो तो हो सकता है कि आर्यन को आज बेल मिल जाए।
आर्यन पर ड्रग्स के सेवन व खरीद-फरोख्त का आरोप
वैसे एनसीबी ने आर्यन पर ड्रग्स के सेवन व खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है, उनके पास से डेढ़ लाख से ज्यादा का कैश भी बरामद हुआ था। तो वहीं उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है।
रंगे हाथों लोगों को मौके से पकड़ा
आपको बता दें कि एनसीबी को शनिवार को क्रूज पर हुई छापेमारी में मौके पर से 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस व एमडीएमए की 22 गोलियां बरामद हुई हैं। खुफिया तंत्रों से मिली जानकारी पर एनसीबी के अधिकारी खुद मेहमान के रूप में क्रूज की पार्टी में शामिल हुए थे और फिर उन्होंने रंगे हाथों लोगों को मौके से पकड़ा है।