Connect with us

दुनिया

Russia Plane Crash: यात्रियों से भरा विमान दुर्घटनाग्रस्त, घंटेभर तलाश के बाद मिला मलबा

Published

on

रूस के अमूर क्षेत्र में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। अंगारा एयरलाइंस का एंटोनोव An-24 यात्री विमान, जिसमें 43 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे, दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कुछ रिपोर्ट्स में 50 यात्रियों का भी उल्लेख है। यह विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा जा रहा था। हादसा उस वक्त हुआ जब विमान टिंडा एयरपोर्ट पर दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कर रहा था और उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया।

विमान का मलबा टिंडा से लगभग 15 किलोमीटर दूर कुविक्टा गांव के पास एक पहाड़ी ढलान पर जलता हुआ मिला। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है, हालांकि रूसी अधिकारियों की ओर से औपचारिक पुष्टि अभी बाकी है। रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि मलबा जलता हुआ मिला और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। माना जा रहा है कि हादसे की वजह खराब मौसम और कम दृश्यता रही। रिपोर्ट्स के अनुसार पायलट दूसरी लैंडिंग के दौरान रनवे को स्पष्ट रूप से देख नहीं पा रहा था।

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान लगभग 50 साल पुराना था। इसका निर्माण 1976 में हुआ था, जिससे अंगारा एयरलाइंस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। रूसी जांच एजेंसियां हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए ब्लैक बॉक्स की तलाश कर रही हैं।

Advertisement

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हादसे पर शोक जताया है और तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय विमानन एजेंसियों ने भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सोशल मीडिया पर लोग इस भयावह हादसे पर दुख व्यक्त कर रहे हैं और रूस की पुरानी विमानन प्रणाली की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।

हादसे के वास्तविक कारणों का खुलासा ब्लैक बॉक्स के विश्लेषण और विस्तृत जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा। घने जंगल और पहाड़ी इलाका होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार चुनौतियां आ रही हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और पूरा रूस इस घटना से सदमे में है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page