करियर
ओरिएंटेशन कार्यक्रम में आरएसएमटी के छात्रों को मानसिक रूप से किया गया मजबूत
वाराणसी। राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी, यूपी कॉलेज परिसर) में एमबीए एवं एमसीए के नव प्रवेशी छात्रों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दूसरे दिन तीन सत्र आयोजित किये गए। प्रथम सत्र में योग शिक्षक रंजीत योगाचार्य ने विद्यार्थियों को विभिन्न योगासनों से अवगत कराते हुए योग को अपने जीवन शैली में शामिल करने को कहा।
द्वितीय सत्र में डॉ तनु सिंह ने तनाव प्रबन्धन पर जोर देते हुए कहा कि कारपोरेट जगत में अत्यन्त कठिन मानसिक और शारीरिक परीक्षा से होकर गुजरने पर करियर का निर्माण होता है। विद्यार्थियों का अभी से अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए कठिन परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।
कार्यक्रम के तृतीय रात्र में टाइम के निर्देशक अनुपम रघुवंशी ने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को उद्योग जगत द्वारा आवश्यक कौशल पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनीता कालरा और धन्यवाद ज्ञापन पीएन सिंह ने दिया। इस अवसर पर रामेश्वरी सोनकर, अनुराग सिंह और डॉ बृजेश कुमार यादव उपस्थित थे।