Connect with us

खेल

RR vs PBKS : राजस्थान की रॉयल जीत, पंजाब को 50 रनों से हराया

Published

on

मुल्लांपुर। आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 50 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। यह मुकाबला महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला गया, जहां राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी।

राजस्थान की दमदार बल्लेबाजी

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत आक्रामक रही। यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन की जोड़ी ने पावरप्ले में ही 53 रन जोड़ दिए। संजू सैमसन ने 26 गेंदों में 38 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्हें 11वें ओवर में आउट किया गया, जब टीम का स्कोर 92 रन था।

Advertisement

यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपना फॉर्म साबित करते हुए 45 गेंदों में 67 रन बनाए। उनकी पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। मध्यक्रम में नीतिश राणा 12 और हेटमायर 20 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन रियान पराग ने अंत तक टिककर नाबाद 43 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने आखिरी ओवरों में 5 गेंदों में 13 रन जोड़कर स्कोर को 205 तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स के गेंदबाजों में लॉकी फर्ग्यूसन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके, जबकि अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन को 1-1 सफलता मिली।

पंजाब की खराब शुरुआत और नेहल की जुझारू पारी

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने प्रियांश आर्या (0) और श्रेयस अय्यर (10) को बोल्ड कर टीम को गहरा झटका दिया। इसके बाद संदीप शर्मा ने मार्कस स्टॉयनिस को चलता किया।

Advertisement

प्रभसिमरन सिंह 17 रन बनाकर आउट हो गए। टीम की हालत खराब होती देख नेहल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। मैक्सवेल ने 21 गेंदों में 30 रन बनाए, जबकि नेहल वढेरा ने 41 गेंदों में 62 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।

हालांकि, अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। सूर्यांश 2, मार्को यानसेन 3 और अर्शदीप सिंह सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शशांक सिंह ने नाबाद 10 रन बनाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।

गेंदबाजों का जलवा

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जोफ्रा आर्चर ने अपने कोटे के 4 ओवर में 3 विकेट लिए और मैच का रुख शुरू में ही अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। संदीप शर्मा और महेश तीक्षणा ने 2-2 विकेट झटके, जबकि अश्विन और कुलदीप सेन ने भी कसी हुई गेंदबाजी की।

Advertisement

अंक तालिका पर असर

इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है और अंक तालिका में ऊपर की ओर कदम बढ़ाया है। वहीं, पंजाब किंग्स को इस सीज़न की पहली हार का सामना करना पड़ा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa