बड़ी खबरें
शिवपुर में अनदेखी से सड़क बदहाल, परेशानी का सबब बन रहे गड्ढे
वाराणसी। शिवपुर क्षेत्र के पुरानी चुंगी से लगायत रेलवे फाटक तक एवं सटे हुए पंचक्रोशी मार्ग पर खस्ताहाल सड़क से आवागमन करने वाले राहगीर, वाहन चालकों को प्रतिदिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। विशेषकर लाल जी कुंआ से पाचों पांडव तक बीच सड़क पर कई जगह गड्ढे बन जाने एवं उसमे दूषित जल भराव से स्थानीय नागरिकों एवं राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
इस संबंध में स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पिछले दो साल से दिखावे के तौर पर इस मुख्य मार्ग पर बेतरतीब ढंग से खुदाई करके उन्हें बिना पाटे ही खुले छोड़ दिया जाता है। इन गड्ढो के चलते आए दिन दुपहिया वाहन सहित राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते दिन भर मिट्टी-धूल उड़ने से लोग परेशानी का सामना करने पर विवश है। गड्ढे आवश्यकता से अधिक बड़े होने के कारण उनमें पानी भरा रह रहा हैं, वहीं पानी के कारण और अधिक सड़क टूटती जा रही हैं।