मनोरंजन
Ranveer Singh : फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट पर 120 लोग बीमार

लद्दाख। बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता रणवीर सिंह की आगामी फिल्म धुरंधर की शूटिंग इन दिनों लेह में चल रही है। इस दौरान सेट पर बड़ा हादसा हो गया। फूड पॉइजनिंग की वजह से फिल्म के लगभग 120 क्रू मेंबर्स की तबीयत बिगड़ गई।
यह घटना रविवार, 17 अगस्त को हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 600 लोगों को खाना परोसा गया था, जिनमें से 120 बीमार पड़ गए। मामले की जानकारी मिलते ही लेह पुलिस, जिला प्रशासन और फूड सेफ्टी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खाद्य सामग्री के सैंपल इकट्ठा किए हैं, ताकि कारणों की जांच की जा सके।
फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। रणवीर सिंह के जन्मदिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, वहीं टीजर में अभिनेता को एक रॉ और हिंसक अवतार में देखा गया। इसमें दमदार डायलॉग्स, खून-खराबे के दृश्य और हल्की-फुल्की रोमांस की झलक भी दिखाई गई। साथ ही संजय दत्त, माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना के किरदारों की भी झलक सामने आई थी।
5 दिसंबर को होगी रिलीज
फिल्म धुरंधर का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो इससे पहले ऊरीः द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्म बना चुके हैं। यह फिल्म जियो स्टूडियो के बैनर तले तैयार की जा रही है और 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का संगीत शाश्वत सचदेवा ने कंपोज किया है।