धर्म-कर्म
लोक कल्याण और विश्वशांति की कामना के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया बाबा काशी विश्वनाथ की आराधना
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ललिता घाट पर मां गंगा में डुबकी लगाई और यही से वह जल लेकर काशी विश्वनाथ धाम बाबा के गर्भगृह में पूजन अर्चन के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री ने जलाभिषेक कर बाबा विश्वनाथ से देश की उन्नती, लोक कल्याण और तरक्की का आशीर्वाद मांगा।
श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में होगा। राम मंदिर के लिए मुहूर्त तैयार करने वाले आचार्य ने बताया कि 13 दिसंबर को रेवती नक्षत्र में दिन में 1:37 बजे से 1:57 बजे तक 20 मिनट का शुभ मुहूर्त है। यह मुहूर्त हर दृष्टि से उत्तम है।
भारी संख्या में लोग इस पावन पल का साक्षी बनने के लिए काशी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री बाबा श्री काशी विश्वनाथ का राजोपचार के साथ अनुष्ठान किया। इस दौरान 51 बटुक वेदों का सस्वर पाठ किया। 22 मिनट चले अनुष्ठान में आरती के बाद वैदिक विद्वान चारों वेदों की ऋचाओं और मंत्रों का पारायण हुआ।