बड़ी खबरें
महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम मोदी सरकार, देश में फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम
नई दिल्ली। महंगाई को मुद्दा बनाकर कांग्रेस को हटाकर केंद्र में आयी बीजेपी के मोदी सरकार अब खुद जनता पर महंगाई का बोझ दिन-प्रतिदिन बढ़ाती जा रही है। अभी कुछ दिन पूर्व ही गैस सिलेंडरों के दाम बढ़े थे कि सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर से रसोई वाले LPG Gas Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। तेल कंपनियों ने प्रति सिलेंडर के भाव में 15 रुपये का इजाफा किया है।
तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के भाव में 15 रुपये का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं।
Continue Reading