Connect with us

बड़ी खबरें

पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- यूपी में पहले खूब चली भ्रष्टाचार की ‘साइकिल’

Published

on

पीएम मोदी कुछ ही समय में अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुचेंगे, जहां वो 52 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सिद्दार्थनगर जिले से नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करते हुए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल भी फूंका। उन्होंने अपने संबोधन में सपा-बसपा समेत सभी विरोधियों पर निशाना साधा।
मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को ऐतिहासिक बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और यूपी में बीजेपी की सरकार के बाद राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र की तस्वीर बदली है। पीएम ने कहा कि जब सात साल पहले केंद्र और चार साल पहले यूपी में दूसरी सरकार थी तो भ्रष्टाचार का बोलबाला था। यूपी में पहले भ्रष्टाचार की साइकिल खूब चली। भ्रष्टाचार की साइकिल 24 घंटे चलती रहती थी।

बीमारी नहीं देखती अमीरी गरीबी: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि बीमारी अमीर या गरीब कुछ नहीं देखती है, इसलिए इसका लाभ जितना गरीब को होता है, उतना ही मध्यम वर्ग को होता है। सात साल पहले दिल्ली में जो सरकार थी और चार साल पहले यूपी में जो सरकार थी, वो मेडिकल कॉलेजों की नहीं, बल्कि डिस्पेंसरी की छोटी मोटी घोषणाएं करके बैठ जाते थे। अगर ऐसी कोई घोषणा हो भी गई तो उस पर बैठे रहते थे।

पहले था भ्रष्टाचार का बोलबाला:

पीएम मोदी ने कहा, पहले यूपी में दवाई, नियुक्ति, ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार खूब चलता था. लेकिन उसमें यूपी का सामान्य परिवार पिसता चला गया. इसमें सिर्फ यूपी के कुछ परिवारों का खूब फायदा मिला. लेकिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार आने के बाद सामान्य मानवीय के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास हुआ.

Advertisement

पूर्वांचल ही नहीं पूरे यूपी के लिए डबल डोज:

पीएम मोदी ने कहा कि जिन स्थानों पर नए मेडिकल कॉलेज खुलने हैं, वहां के लोगों को बधाई। मोदी ने कहा कि आज का दिन पूर्वांचल के लिए, पूरे यूपी की सेहत के लिए डबल डोज की तरह है। इससे गरीबों के साथ मध्यमवर्गीय लोगों को भी उनके जिले में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

पीएम मोदी ने सिद्दार्थनगर के मेडिकल कॉलेज का नाम माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर रखने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, माधव प्रसाद त्रिपाठी यूपी भाजपा के पहले अध्यक्ष थे और केंद्र में बीजेपी के पहले मंत्री के तौर पर सिद्दार्थ नगर मेडिकल कॉलेज का नाम माधव बाबू के नाम पर रखा गया है। ये उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। पीएम मोदी ने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों से निकलने वाले युवा मेडिकल छात्रों के लिए माधव बाबू के कार्य नई प्रेरणा देंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page