बड़ी खबरें
PM मोदी ने गुजरात के सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का किया उद्घाटन
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (21 जनवरी) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के सोमनाथ में एक नए सर्किट हाउस का उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”इस भवन को इस तरह बनाया गया है कि यहां रुकने वाले व्यक्तियों को ”सी व्यू’ भी मिलेगा। यानी लोग जब यहां शांति से अपने कमरे में बैठेंगे तो उन्हें समुद्र की लहरें भी दिखेंगी और सोमनाथ का शिखर भी नजर आएगा”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”सोमनाथ एक प्रकार से इस पूरे पर्यटन क्षेत्र का एक केंद्र बिंदु बन जाएगा। जिन परिस्थितियों में सोमनाथ मंदिर को तबाह किया गया और फिर जिन परिस्थितियों में सरदार पटेल जी के प्रयासों से मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ, वो दोनों ही हमारे लिए एक बड़ा संदेश हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, अलग-अलग राज्यों से करीब 1 करोड़ श्रद्धालु हर साल दर्शन करने आते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बीते सात सालों में देश ने पर्यटन की संभावनाओं को साकार करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। पर्यटन केंद्रों का ये विकास सिर्फ सरकारी योजनाओं का हिस्सा नहीं है। ये जनभागीदारी का एक अभियान बन गया है।
पीएम ने कहा, देश की हेरिटेज साइट्स, हमारी सांस्कृतिक विरासतों का विकास इसका बड़ा उदाहरण है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने कोरोना वायरस काल में जिस तरह यात्रियों की देखभाल की है, समाज की जिम्मेदारी उठाई, इसमें ”जीव ही शिव” विचार के दर्शन होते हैं।