वाराणसी
PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा रामेश्वर मंडल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा रामेश्वर मंडल द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वाराणसी जनपद के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र स्थित माया कॉम्पोनेंट ब्लड बैंक, छाया सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जंसा में संपन्न हुआ।
इस विशेष अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों तथा युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान करके समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। शिविर का उद्देश्य न केवल प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाना था, बल्कि जरूरतमंदों को जीवनदान देने की प्रेरणा भी देना था।
इस आयोजन में मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारियों और चिकित्सा स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया।
भाजपा रामेश्वर मंडल द्वारा इस प्रकार का सामाजिक आयोजन यह दर्शाता है कि पार्टी जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और ‘सेवा पखवाड़ा’ जैसे अभियानों के माध्यम से समाजहित में सतत प्रयासरत है।