पूर्वांचल
PDA का जनाधार है, जीत का आधार
चंदौली। गुरुवार को PDA व्यापार जन पंचायत का कार्यक्रम मुगलसराय में राम लक्ष्मी लान में हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में व्यापारी बंधु, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित हुए हैं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में चंदौली लोकसभा के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह , विशिष्ट अतिथि विधायक प्रभु नारायण यादव, समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल उपस्थिति रहें।साथ ही समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, प्रदेश सचिव डॉ अजय चौरसिया, वरिष्ठ नेता महेश जायसवाल, पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, गुलशेर सिद्दीकी, आनंद सिंह, संतोष यादव, अखिलेश जायसवाल, राजा राम सोनकर, अर्शी सलाम, खुर्रम भाई, इमरान रिंकु, कृष्ण गुप्ता, टोनी खरवार, नियाज अहमद , जगदीश जयसवाल, शाहिद शिबू, विजय गुप्ता, दीपक गुप्ता, विनीत अग्रहरि, अप्पूल भाई, रवि जायसवाल राजकुमार, चंदन सेठ, संतोष जायसवाल, सोनू चौहान नगर अध्यक्ष, चंद्रभान यादव, प्रहलाद पाल एवं तमाम साथी लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल मोनू ने किया। कार्यक्रम में PDA मतलब पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक व अन्य समाज के लोग जो इस सरकार में जिनका परेशान है और जिनका शोषण हो रहा है, उन सभी पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक समाज को इकट्ठा होकर लोकसभा चुनाव में वीरेंद्र सिंह को वोट करने के लिए अपील किया गया, जिससे इस जुल्मी सरकार से निजात मिल सके। समाजवादी पार्टी का नारा है कि PDA ही NDA (भाजपा) को हराएगा, और समाजवादी इंडिया गठबंधन का केंद्र में सरकार बनेगा इस सरकार में आम व्यापारी हो युवा हो महिलाएं हो हो गरीब हो, भाजपा सरकार से सभी परेशान हैं और इस सरकार से सभी निजात पाना चाहते हैं। इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी लोग इकट्ठा होकर समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताए और भाजपा मुक्त भारत बनाए। ये चुनाव संविधान बचाने के लिए है यह चुनाव लोकतंत्र बचाने के लिए है।
