खेल
PBKS vs MI : क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई को पांच विकेट से हराया

अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम पहली बार IPL के फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा।
टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बनाए। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़े और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। सूर्यकुमार ने 26 गेंदों पर 44 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत धीमी रही, लेकिन श्रेयस अय्यर की धमाकेदार बल्लेबाजी ने मैच का रुख पलट दिया। अय्यर ने 49 गेंदों में 87 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने छक्कों-चौकों की बारिश करते हुए अंतिम ओवर से पहले ही टीम को जीत दिला दी। पंजाब ने 19 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर 207 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
अब IPL 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा, जो दर्शकों के लिए एक रोमांचक भिड़ंत होने की पूरी उम्मीद है।