Connect with us

खेल

PBKS vs KKR : पंजाब ने रचा इतिहास, केकेआर को 16 रनों से हराया

Published

on

मुल्लांपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच एक सांसें रोक देने वाला मुकाबला खेला गया। पीबीकेएस ने मात्र 111 रन का स्कोर डिफेंड करते हुए 16 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की और आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने वाली टीम बन गई।

पीबीकेएस के गेंदबाजों ने दिखाया दम
पंजाब की जीत के हीरो रहे युजवेंद्र चहल, जिन्होंने 4 विकेट झटके। मार्को यान्सन ने भी 3 विकेट लेकर केकेआर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल को भी एक-एक सफलता मिली।

Advertisement


लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही। सुनील नरेन (5) और क्विंटन डिकॉक (2) दूसरे ओवर तक पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि अंगकृष रघुवंशी (37) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) ने तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की।

चहल ने पलटा खेल
12वें ओवर में चहल ने रहाणे और अंगकृष को आउट कर मैच की तस्वीर बदल दी। इसी ओवर में उन्होंने रिंकू सिंह (2) और रमनदीप सिंह (0) को भी चलता किया। आंद्रे रसेल ने 13वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर उम्मीदें जगाईं, लेकिन यान्सन ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। अर्शदीप सिंह ने 15वें ओवर में वैभव अरोड़ा (0) को आउट कर केकेआर की आखिरी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

पंजाब की बल्लेबाजी रही फीकी
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 15.3 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। शुरुआत तेज रही, लेकिन चौथे ओवर के बाद विकेटों की झड़ी लग गई। हर्षित राणा ने एक ही ओवर में प्रियांश आर्य (22) और श्रेयस अय्यर (0) को आउट किया।
जोश इंग्लिस (2) और नेहल वढेरा (10) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। शशांक सिंह ने आठवें नंबर पर उतरकर 18 रन बनाए और टीम को 100 के पार पहुंचाया।

Advertisement

केकेआर की गेंदबाजी में धार
हर्षित राणा ने 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को 2-2 सफलता मिली, जबकि वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्खिया ने 1-1 विकेट चटकाया।

पंजाब की यह सीजन की चौथी जीत है और इस ऐतिहासिक जीत के साथ टीम ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूती का ऐलान कर दिया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa