बिजनेस
नव वर्ष के अवसर पर महाप्रबंधक ने अपने कर्मचारियों से मिलकर शुभकामनाएं दी
- महाप्रबंधक ने बीते हुए वर्ष में कोविड-19 के मुश्किल दौर के बावजूद बरेका के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की
वाराणसी : नव वर्ष के अवसर पर महाप्रबंधक ने बरेका के अपने सभी मेहनतकश अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सर्वश्रेष्ठ उत्पादन शील्ड प्राप्त करने की बहुत-बहुत बधाई दी एवं और भी लगन के साथ मेहनत करते हुये सफलता की उचाईयों को छूने के लिए प्रेरित किया एवं आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा I बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल ने नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर बरेका में अपने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलकर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी I महाप्रबंधक महोदया ने सर्वप्रथम कर्मशाला के लोको एसेम्ब्ली शॉप, न्यू ब्लॉक शॉप, ए.एस.आर.एस. और प्रशासन भवन के प्रांगण में कर्मचारियों एवं अधिकारियों से मिलकर नए साल में नई उमंग एवं उत्साह के साथ रहने, उनके एवं उनके परिजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं अच्छे जीवन की मंगल कामना की
बीते हुए वर्ष में कोविड-19 के मुश्किल दौर के बावजूद बरेका के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुये उन्होने कहा कि अभी भी कोविड का दौर ख़त्म नही हुआ है और आने वाले समय में सभी को अपनी जिम्मेदारियों का पूर्णतः पालन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मास्क का प्रयोग एवं हाथों का बार-बार धोना और सेनेटाइजर का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन करने का निर्देश दिया I नए साल में इसके अतिरिक्त उन्होंने कर्मचारी परिषद के सदस्यों एवं कर्मचारियों से मिलकर समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की पूर्ण विश्वास दिलाया कि मैं आपके साथ कदम से कदम मिलाकर हर कठिनाई को दूर करने का प्रयास करूंगी I महोदया द्वारा इस पहल की बरेकाकर्मियों द्वारा काफी सराहना की गई एवं उनमें उत्साह का दौर रहा I