कोरोना
वाराणसी में कोरोना संक्रमण सक्रिय मरीजों की संख्या हुए आठ, रहें सतर्क
वाराणसी: नए मामलों के साथ सक्रिय केस की संख्या आठ हो गई है। अभी कुछ दिन पहले ही 25 दिसंबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के कार्डियोलाजी विभाग में तैनात एक डाक्टर समेत दो लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। बुधवार को एक ही दिन में छह लोगों के संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर बल आ गए हैं। इनमें चार पुरुष व दो महिलाएं हैं। उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जा रही है। दिल्ली, मुंबई व जमशेदपुर से आए तीन लोगों समेत छह लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसमें शामिल बुजुर्ग 24 दिसंबर को मुंबई से लौटे थे। हालांकि बीएचयू के डाक्टर की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं पाई गई।
बुधवार को जो लोक संक्रमित मिले उसमें से चार की जांच चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के एमआरयू लैब में हुई है। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर व बच्चों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों के लिए शासनादेश जारी हो गए है। इकाइयों में आक्सीजन प्लांट, संसाधन, दवाएं, एंबुलेंस, आइसीसीसी काल सेंटर, तैनाती स्थल, अंतरविभागीयकोविड वार्ड सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को अच्छी तरह जांच लिया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों का प्रयोगात्मक विश्लेषण व सम्पूर्ण पूर्वाभ्यास के दौरान पाई गई कमियों को चिह्नित कर उनका निराकरण किया जाएगा।
समस्त चिह्नित कोविड प्रबंधन इकाईयों के रोस्टर में सूचीबद्ध सभी चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ पूर्वाभ्यास में प्रतिभाग करेंगे। कोविड प्रबंधन के जिले स्तर से अथवा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित आनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चिकित्सकों, पैरामेडिकल व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को पूर्वाभ्यास में अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया जाएगा। ड्यूटी रोस्टर में नामित वार्डब्वाय व सफाई कर्मी एंबुलेंस चालक, चिकित्सा इकाईयों पर तैनात फार्मासिस्ट व लैब टेक्नीशियन भी प्रतिभाग करेंगे। रोजाना शाम छह बजे तक उलब्ध करानी होगी सूचना : सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक चिन्हित ब्लाक में एक-एक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा रिहर्सल का पर्यवेक्षण किया जाएगा।