वाराणसी
NEET फर्जीवाड़ा: सॉल्वर गैंग में शामिल बस्ती का शातिर बनारस से गिरफ्तार, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
वाराणसी । नीट सॉल्वर गिरोह में वांछित वीरेंद्र कुमार वर्मा को पुलिस ने बुधवार रात वाराणसी के चंद्रा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। बस्ती निवासी वीरेंद्र ने दूसरे अभ्यर्थी की जगह पर सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलवाया था। कब्जे से कैंडिडेट के शैक्षिक प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट, आधार कार्ड, थंब इंप्रेशन, कूटरचित फोटोग्राफ औऱ अन्य परीक्षाओं से संबंधित दस्तावेज आदि बरामद हुए।
मेदायें, थाना परसरामपुर जिला बस्ती का रहने वाला वीरेंद्र हाल के दिनों में लखनऊ के अवध विहार इंदिरा नगर कॉलोनी में रह रहा था। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि वह 2016 में द्वारका दिल्ली में बीएएमएस की परीक्षा में सॉल्वर के रूप में परीक्षा देते हुए अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार हुआ था।
वर्ष 2021 में पीईटी परीक्षा के प्रश्न पत्र वायरल करने में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जौनपुर से जेल भी भेजा गया। वीरेंद्र ने बताया कि वह अपने साथ काम करने वाले डॉक्टर अफरोज के बेल के लिए बनारस आया था। यहां से बिहार भागने की फिराक में था।
उसने कबूला कि इस साल भी कई लोगों का काम लिया था लेकिन पीईटी परीक्षा 2021 में उत्तर कुंजिका आउट करने के कारण 26 अगस्त को एसटीएफ और जौनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आठ सितंबर को जेल से छूटकर आया तो नीट परीक्षा में सिर्फ तीन दिन बचे थे। इसलिए वर्ष 2021 की नीट परीक्षा में सिर्फ एक ही सॉल्वर को बैठा पाया था।
नीट अभ्यर्थी अंकुर राय की जगह देवी प्रसाद रॉय को बैठाया था जो आजमगढ़ का रहने वाला है। पुलिस आयुक्त के अनुसार वीरेंद्र कुमार वर्मा को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजने के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इस मामले में अब तक मास्टरमाइंड सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।