वाराणसी
विप्र महा फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक वाराणसी के अस्सी घाट पर सम्पन्न
वाराणसी । विप्र महा फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक वाराणसी अस्सी घाट पर बुधवार को आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने की। समस्त पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से काशी के विद्वतजनों एवं समाजसेवियों से विप्र समाज से जुड़े अनेक बिंदुओं पर वार्तालाप हुआ जिससे संगठन अपने सुचारू रूप से आगे की रणनीति तैयार कर सके। इस बैठक में काशी के समाजसेवी अजीत मिश्रा ने सदस्यता ग्रहण की एवं तत्पश्चात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाँ राजेश त्रिपाठी जी ने कहा की काशी के धरती पर बाबा विश्वनाथ के सानिध्य में आज बैठक आयोजित हुआ और बाबा विश्वनाथ की अनंत अनुकंपा से संगठन में नये ऊर्जावान कर्मठशील व्यक्ति लगातार सदस्यता ले रहे हैं जिससे संगठन मजबूत हो रहा हैं ।
डॉ आशुतोष द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने भविष्य की कार्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि संगठन द्वारा समय समय पर विभिन्न राज्यों में समसामयिक विषयों पर संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा एवं आगामी दिनों में धर्म व आध्यात्म की प्राचीन नगरी काशी में एक राष्ट्रीय स्तर का एक समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें शंकराचार्य एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले विप्रजनों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव डॉ पंकज कुमार शुक्ला जी ने काशी के प्रमुख समाजसेवी अजीत मिश्रा को सदस्यता ग्रहण कराया। उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.हरकेश तिवारी ने उत्तर प्रदेश के संगठन विस्तार के क्रम में जिला कमेटियों के पुनर्गठन व संगठन के द्वारा एक समारोह आयोजित करने हेतु अनेक परिचर्चाओ पर अपना प्रकाश डाला। इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री राजू चौबे एवं युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय के उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश तिवारी एवं राष्ट्रीय महासचिव आशुतोष तिवारी, विकास पाण्डेय एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंजित तिवारी आदि उपस्थित रहे ।