खेल
MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया

मुंबई। आईपीएल (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से मात देकर अंक तालिका में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन पर रोक दिया और फिर 18.1 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हैदराबाद की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (40 रन, 28 गेंद) और ट्रेविस हेड (28 रन) ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस नींव दी। हालांकि, मिडिल ऑर्डर में ईशान किशन (2 रन) और नीतीश रेड्डी (19 रन) फ्लॉप रहे। क्लासेन ने 37 रन की अहम पारी खेली, वहीं अंतिम ओवरों में अनिकेत वर्मा (18 रन, 8 गेंद) की तेजतर्रार बल्लेबाजी से टीम 162 तक पहुंच सकी।

मुंबई के गेंदबाजों में विल जैक्स ने दो विकेट चटकाए, जबकि बुमराह, हार्दिक और बोल्ट को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत धमाकेदार रही। रोहित शर्मा ने आते ही तीन छक्के लगाए, लेकिन 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान रिक्लेटन (31 रन) और विल जैक्स (36 रन) ने पारी को संभाला। सूर्यकुमार यादव ने 26 रनों की तेज पारी खेली। हालांकि, बीच में कुछ विकेट गिरे, लेकिन टीम ने 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ मुंबई ने सात मैचों में तीसरी जीत दर्ज की और वह अब छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। वहीं हैदराबाद को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा और टीम चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गई।