Connect with us

खेल

MI vs LSG : मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 54 रनों से दी मात, बुमराह ने बरपाया कहर

Published

on

मुंबई। आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 54 रनों से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने सात विकेट खोकर 215 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 161 रनों पर सिमट गई। जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए और जीत में अहम भूमिका निभाई।

रिकेल्टन और सूर्या ने जड़े अर्धशतक

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा (12) और रयान रिकेल्टन (58) ने ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। रोहित के आउट होने के बाद रिकेल्टन ने विल जैक्स (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। रिकेल्टन ने 32 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए तेज अर्धशतक जड़ा। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी 28 गेंदों में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल रहे।

Advertisement

हालांकि तिलक वर्मा (6) और कप्तान हार्दिक पांड्या (5) सस्ते में निपट गए, लेकिन निचले क्रम पर नमन धीर (25*) और कोर्बिन बॉश (20) ने अहम रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 215 तक पहुंचाया। लखनऊ की ओर से मयंक यादव और आवेश खान ने दो-दो विकेट झटके, जबकि प्रियंस यादव, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने एक-एक सफलता हासिल की।

लखनऊ की लड़खड़ाती पारी

216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में एडेन मार्करम (9) जल्दी लौटे। मिचेल मार्श (24) और निकोलस पूरन (27) ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत (4) एक बार फिर फ्लॉप रहे।

Advertisement

मार्श और आयुष बडोनी (35) ने पारी को संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े, लेकिन मार्श के आउट होते ही लखनऊ की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बडोनी भी 15वें ओवर में पवेलियन लौटे।

बुमराह ने मचाई तबाही

जसप्रीत बुमराह ने 16वें ओवर में कहर बरपाते हुए डेविड मिलर (24), अब्दुल समद (2) और आवेश खान (0) को आउट कर लखनऊ को गहरे संकट में धकेल दिया। बुमराह ने कुल 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 3 विकेट झटके।

लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई (13) और दिग्वेश राठी (1) ने आखिरी प्रयास किया, लेकिन टीम 18.3 ओवर में 161 रनों पर सिमट गई। मुंबई की जीत में विल जैक्स ने 2 और कोर्बिन बॉश ने 1 विकेट लिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa